सुरक्षा में भारी चूक घुसपैठिये संसद में कूदे और आँशु गैस के गोले छोड़े, सांसदों में मचा हड़कम्प

बुधवार को संसद की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया जब शून्यकाल के दौरान दो व्यक्ति लोकसभा के अंदर कूद फांद करते हुए आये उनमे से एक ने जूते के अंदर से कुछ निकालकर इधर उधर फेंकना शुरू कर दिया जिससे संसद में चारों तरफ धुंआ ही धुंआ फ़ैल गया। 

संसद के अंदर कूद फांद करके दो घुसपैठिये हड़कंप मचाते हुए नजर आये।   

दबोचे गए दोनों घुसपैठिये : लोकसभा कार्यवाही के दौरान टेलीविजन फुटेज में संसद सदस्यों को घुसपैठिओं को पकड़ने का प्रयास करते हुए देखा गया घुसपैठिये एक बेंच से दूसरी बेंच पर कूद फांद कर रहे थे। तभी कुछ बहादुर सांसदों ने दोनों को दबोच लिया और संसद सुरक्षा कर्मिओं के हवाले कर दिया। इस हड़कंप की बजह से लोकसभा को कुछ देर की लिए स्थगित करना पड़ा। 

तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए :  "नीलम " नाम की एक महिला आरोपी ने ' तानाशाही नहीं चलेगी ' जय भीम, जय भारत के नारे लगाए और दावा किया की वह किसी भी संगठन से नहीं जुडी है वह एक छात्र है।  सरकर उसके जैसे लोंगो का दमन कर रही है, उन्हें पीटा जा रहा है, और जेलों में डाला जा रहा है।   

लोकसभा स्थगित : भाजपा सदस्य राजेंद्र अग्रवाल, जो उस समय लोकसभा अध्यक्ष के रूप में संसद की कार्यवाही का संचालन कर रहे थे उन्होने दोपहर 2 बजे तक के लिए संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दिया 

संसद की सुरक्षा व्य्वस्था चाक चौबंद : संसद भवन के अंदर बुधवार को, जब सुरक्षा में भारी चूक सामने आई तो संसद की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया। संसद भवन के आसपास होने वाली हर गतिविधि पर पुलिस काफी चाक चौबंद नजर आई।

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने उठाई मांग : मल्लिकार्जुन खरगे, विपक्ष के नेता, ने राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने बताया है कि संसद में हुए सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा बुधवार को उठाया गया। 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उठाई मांग।


विपक्षी दलों ने गृहमंत्री अमित शाह के स्टीफ़े की उठाई माँग : विभिन्न विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने संसद की सुरक्षा में हुयी चूक मामले में मांग करते हुए कहा की गृह मंत्री अमित शाह बयांन दें और उसके बाद संसद के दोनों सदनों में चर्चा कराएं, कुछ सांसदों ने गृह मंत्री के स्टीफ़े की मांग भी कर दी।

बोले अमित शाह सुरक्षा में चूक हई है गंभीर मामला  : इस पर अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की यह गंगहिर मामला है और लोकसभा स्पीकर ने इस पर संज्ञान लिया है।  शाह ने कहा की सुरक्षा में चूक हुयी जिसकी वजह से घटना हुयी, उन्होंने कहा की सीनियर डीजीपी के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई है और इस पर एफआईआर भी दर्ज की गही है। और जाँच हो रही है  १५ -२० दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी।

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला ललित झा संदिग्ध मुख्य साजिशकर्ता

ललित झा निकला ,  संसद की सुरक्षा मामले का मुख्य साजिशकर्ता :
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर हंगामा करवाने वाला ललित झा जिसको मुख्य साजिशकर्ता माना  जा रहा है, ने गुरुवार की रात सरेंडर  कर दिया है।  सूत्रों के मुताबिक पुलिस पूँछतांछ  में पता चला की ललित झा ने पहले से गिरफ्तार उन चारों आरोपियों के फोन जला दिए थे, जिन्हे वह गिरफ्तार होने से पहले लेकर भाग गया था।  गिरफ़्तारी के बाद ललित झा ने दो और लोंगो के नाम बताये। 

ललित झा ने किया सरेंडर : जैसा की बताया गया है की संसद के भीतर और बाहर हड़कंप मचाने  वाले चार आरोपी, नीलम, अनमोल, सागर और मनोरंजन ने अपना फोन ललित झा को दिया था, और जिस समय वे संसद के बाहर  हंगामा कर रहे थे, उस समय ललित झा भीड़ में शामिल होकर उनका वीडियो रिकॉर्ड  कर रहा था।  इसके बाद वह बस में बैठकर राजस्थान भाग गया वहां नागौर में  छिपे रहने के बाद उसने कर्तव्यपथ थाने में जाकर महेश नाम एक आरोपी के साथ सरेंडर कर दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ