शादी में कैश या गिफ्ट क्या देना चाहिए ?

शादी चाहे अपने परिवार के किसी सदस्य की हो या किसी मित्र रिश्तेदार की हो, दूल्हे दुल्हन को गिफ्ट देना एक अच्छी परंपरा है। भारत में ज्यादातर लोग गिफ्ट देना ही पसंद करते हैं। क्योंकि गिफ्ट अपनी पसंद और वजट के अनुसार लोकल मार्किट से या ऑनलाइन काफी आकर्षक और वजट के अनुसार आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन यह निर्णय कर पाना बहुत कठिन होता है की शादी में कैश या गिफ्ट क्या देना चाहिए ?


Wedding Gift

क्या शादिओं में गिफ्ट या कैश देना आवश्यक है ? 

शादियों में, किसी के जन्मदिन पर या अन्य अवसरों पर गिफ्ट या कैश देना यह आपकी सोच और आर्थिक स्थिति (Financial Situation) पर निर्भर करता है।
 यदि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो आप अपने रिश्तेदारों या मित्रों को कोई छोटा सा उपहार जैसे गुलाब के फूलों का बुके जो की प्रेम और सम्मान का प्रतीक माना  जाता है, या एक लिफाफे में कुछ पैसा भी दे सकते हैं जो आपके बजट के अनुकूल हो। 

हालाँकि अगर आप कैश दे रहे हैं तो इसमें थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए, कैश सीधे परिवार के किसी सदस्य को नहीं देना चाहिए बल्कि दूल्हा या दुल्हन के हाँथ में देना चाहिए और लिफाफे के ऊपर स्पष्ट शब्दों में अपना नाम अवश्य लिखना चाहिए ताकि पाने वाले को पता चल सके की ये किसने दिया है ।


शादी में दिए जाने वाले गिफ्ट को खूबसूरती से पैक करें 

किसी भी अवसर पर चाहे शादी हो या जन्मदिन गिफ्ट की पैकिंग इस तरह से करनी चाहिए की देखने में सुन्दर और आकर्षक लगे इसलिए गिफ्ट देने से पहले इसे  अच्छी तरह रैप जरूर करें। 

Beautifully packed gift pack

कौन सा गिफ्ट नहीं देना चाहिए ?

भारत में हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनि देवता की पूजा में चढाने वाली लोहे से बनी वस्तुयें जैसे कैंची, चाकू, सुई धागा या फिर लोहे का कोई भी सामान किसी को गिफ्ट नहीं करना चाहिए, यह अशुभ माना जाता है। इसलिए किसी को उपहार देते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। 

गिफ्ट में क्या देना शुभ होता है ?

मिट्टी से बनी कोई मूर्ति या कोई अन्य चीज गिफ्ट के रूप में पाना या किसी को उपहार में देना बहुत शुभ होता है। इससे अटका हुआ धन धीरे-धीरे वापस मिलने लगता है और आय में वृद्धि होती है। 

वास्तु शास्त्र के अनुसार सोने या चांदी से बनी चीजें उपहार में देना या पाना दोनों ही बहुत शुभ होता है, विशेष तौर पर कंगन, चूड़ी, बिछिया, माथे की बिंदिया ये सब आभूषण नवविवाहिता के लिए सौभाग्य का प्रतीक होते हैं, और इससे माँ लक्ष्‍मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ