Teri Baton Me Aisa Uljha Jiya तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
अमित जोशी और आराधना साह के निर्देशन में बनी "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया " 9 फरवरी, 2024 को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी विशेष भूमिकाओं में नजर आने वाले है ।
फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की स्टार कास्ट :
इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में -
निर्देशक - अमित जोशी और आराधना शाह
निर्माता - ज्योति देशपांडेय, लछमन उतेकर, दिनेश विजान।
लेखक - अमित जोशी और आराधना शाह
कलाकार - शाहिद कपूर , कृति सेनन, धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, अर्जुन पांचाल, राकेश बेदी, आदि।
प्रोडक्शन - मधोक फिल्म्स
"लाल पीली अँखियाँ " ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम :
फिल्म के रिलीज़ होने से पहले फिल्म का गाना "लाल पीली अँखियाँ " सोशल मीडिआ पर धूम मचा रहा है खासतौर पर गाने में शाहिद और कृति सेनन के कुछ डांस मूव बहुत अच्छे हैं।
"लाल पीली अँखियाँ " साल 2023 की बहुत सी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में कोरिओग्राफी करने वाले जानी बाशा ने इस गाने को कोरिओग्राफ किया है और युवा दिलों की धड़कन तनिष्क बागची ने अपने आवाज़ के जादू से युवाओं को थिरकने पर मजबूर किया है।
Credit to Jio Studios
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फ़िल्मी जोड़ी :
"तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया" शाहिद कपूर और कृति सेनन की ऑनस्क्रीन यह पहली फिल्म है।फिल्म की इस रोबोटिक लव स्टोरी में शाहिद कपूर और कृति सेनन दोनों एक दूसरे के प्रति काफी कम्फर्टेबले लगते हैं। दोनों ने ही बड़ी ही सहजता से अपने अपने किरदारों को निभाया है।
- Filmi Trailer |
“ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ” कहानी संक्षेप में :
फिल्म के ट्रेलर के अनुसार लगता है की शाहिद और कृति सेनन की मुलाकात किसी पार्टी में विदेश में कहीं होती है। फिर वह उसे भारत ले आता है। परिवार में उसके पिता राकेश बेदी, दादा धर्मेंद्र और उसके पिता राजेश कुमार जोकि उत्तर भारतीय परिवार के लगते हैं। शाहिद के परिवार के सभी लोग कृति की आदतों और उसकी क्षमताओं से रोमांचित होते हैं।
शाहिद की मामी जोकि एक वैज्ञानिक की भूमिका नजर आती हैं। कहानी में कोई ट्विस्ट आता है और कृति सेनन रोबोट बन जाती है और शाहिद से पूछती हैं की क्या रोबोट में भावनाएं नहीं होती हैं, दरअसल शाहिद को पता नहीं होता है की उसे एक रोबोट लड़की से प्यार हो गया है। फिल्म की पूरी कहानी तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगी लेकिन ट्रेलर देखकर लगता है की ये फिल्म काफी एंटरटेनिंग होने वाली है।
0 टिप्पणियाँ